UGB Family Welfare Society is a SOCIETY for HEALTH and WELFARE is registered under Society Registration Act,1860, having the Registration No-2/2016- 2017 dated on 13/April/2016.
साथियों,नमस्कार
वर्ष 2015 में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में कार्यरत हमारे कुछ साथियों सर्व श्री दीपक कोहली,संदीप कुकरेती, अजय शर्मा ,पंकज नरूला ,प्रवीण गोयल ,नंदकिशोर नौटियाल,प्रवेश नौटियाल व् श्री राजेंद्र कुमार को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में कार्यरत स्टाफ ,रिटायर्ड स्टाफ व् उनके उनके पारिवारिक सदस्यों को विभिन्न संस्थानों यथा होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, पैथलब, केमिस्ट आदि द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं/उत्पादों में अधिकतम डिस्काउंट उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से एक Non profitable सोसाइटी गठित किये जाने का विचार आया | इस हेतु इन साथियों द्वारा अपने अथक प्रयासों के पश्चात अप्रैल 2016 में “यूजीबी फ़ैमिली वेलफ़ेयर सोसाइटी” का गठन (पंजीकरण संख्या-02/2016-17) किया गया ,ताकि सोसाइटी के माध्यम से अपने बैंक कर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यो को उच्त्तम सुविधाएँ न्यूनतम दरों पर प्रदान की जा सकें |
यूजीबी फ़ैमिली वेलफ़ेयर सोसाइटी का प्राथमिक सदस्य बनने हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक,देहरादून (पूर्ववर्ती गंगा यमुना ग्रामीण बैंक,अलकनंदा ग्रामीण बैंक ,पिथौरागढ़ ग्रामीण बैंक व् नैनीताल अल्मोड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित) का वर्तमान या सेवानिवृत कर्मचारी होना आवश्यक है |\n\n प्रत्येक 5 (पांच )वर्षों में सोसाइटी के चुनाव संपन्न किये जाते है जिसमें सोसाइटी के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है | दिनांक 06.11.2021 कोसोसाइटी के चुनाव संपन्न कराये जाने के उपरांत 8 (आठ) सदस्यों की नयी कार्यकारणी घोषित की गयी |
इसके अतिरिक्त 21 volunteers द्वारा एक “Extended Army” के रूप में सोसाइटी के अन्य कार्यों के सफल संचालन में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया जा रहा है |